सर्पदंश से रेलकर्मी की मौत, विभागीय कर्मियों ने जताई शोक संवेदना
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। थाना क्षेत्र में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-सिवान रेलखंड पर स्थित एकमा रेलवे स्टेशन पर तैनात एक ट्रैक मेंटेनर की अपनी ड्यूटी के दौरान सर्पदंश से मौत हो गई। बताया गया है कि पटना जिले के बिहटा थाना इलाके में कंचनपुर वार्ड संख्या सात निवासी मनोज कुमार के पुत्र सोनू कुमार (23) की रेलवे में एकमा स्टेशन पर तैनाती थी। पीडब्लूआई विजय मंडल के नेतृत्व में रेलवे ट्रैक की निगरानी/मरम्मती के दौरान हेकाम गांव के समीप सोनू कुमार को जहरीले सांप ने डस लिया। रेलकर्मियों ने उसे तत्काल उपचार हेतु एकमा सीएचसी ले गए। जहां से उसका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुनः सदर अस्पताल छपरा से उसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उधर एकमा स्टेशन अधीक्षक पीके राठौर, पीडब्ल्यूआई विजय मंडल सहित अन्य विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने रेलकर्मी सोनू की असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा