मदारपुर पंचायत के मुखिया सोनी कुमारी ने बाढ पीडितों को अपने निजी कोस से लगातार भोजन करा रही है
मृतुंजय तिवारी राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेलदी (सारण)। थाना क्षेत्र के मदारपुर पंचायत के विभिन्न गांव में मदारपुर पंचायत के मुखिया सोनी कुमारी ने बाढ पीडितों को मुक्ति मे अपने निजी कोस से पुरी जलेबी सबजी का भोजन कराया तथा उनके पति उमेश सिंह ने बाढ पीडितों के बिच चिऊरा मिठा तथा रहने के लिए तिपाल का बितरण किया गया तथा जो बाढ पिडित पानी में जाने मे असमर्थ थे उन्होंने ने टेकटर से ले जाकर भोजन करने का काम किया जिसमें बाढ पीरीत काफी खुशी नजर आए जिसे लोग काफी सरहना कर रहे हैं इस आपदा के घडी मे लोगों के बिच रामबाण साबित हो रहे हैं


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम