बाढ़ से टूटे हुए सड़क का मरम्मती कार्य शुरु
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। तरैया-देवरिया सारण तटबन्ध तक जाने वाली सड़क बाढ़ के पानी आने से उक्त सड़क कई जगहों पर टूट जाने से आवागमन बाधित था।बाढ़ का पानी सड़क पर से उतरने के बाद भी आने जाने में कठिनाई हो रही थी।जिसको लेकर जदयू के प्रदेश सचिव शैंलेंद्र प्रताप सिंह ने टूटे हुए सड़क का निरीक्षण किया था एवं जिला अधिकारी से उक्त सड़क के बारे में जानकारी दिया था।जिला अधिकारी के आश्वासन के बाद उक्त सड़क के निर्माण कम्पनी जेके एन्ड कम्पनी के द्वारा उक्त टूटे हुए सड़क का मरम्मती किया जा रहा है।सड़क मरम्मती हो जाने से प्रखंड के माधोपुर,डुमरी, हरखपुरा,भलुआ,हसनपुर बनिया, चंचलिया,राजधानी,टिकमपुर, आकूचक,रसीदपुर,संग्रामपुर,भटगा


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि