होतीलाल रामनाथ महाविद्यालय के छात्रों ने जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन किया
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर ( सारण) स्थानीय प्रखंड के होतीलाल रामनाथ महाविद्यालय के परिसर में गुरुवार को छात्रों का गुस्सा फूट गया। जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति से खफा छात्रों ने जमकर नारेबाजी की तथा रोष प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में छात्र पहले काफी देर तक जेपी विश्वविद्यालय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि वर्ष 2015- 18, 2016- 19, 2017 – 20 के स्नातक छात्र छात्रा को पास करने और 2018- 21 के स्नातक छात्र छात्राओं को समय पर परीक्षा लिया जाए। परीक्षा नहीं होने से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनके कैरियर पर काफी असर पड़ रहा है। छात्र नेता सुरजीत सिंह व अक्षय राय का कहना है कि जेपी विश्वविद्यालय प्रशासन के गलत रवैए के कारण छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है लेकिन विश्वविद्यालय उनके भविष्य की चिंता नहीं कर रहा है ।ऐसे में विश्वविद्यालय छात्रों के साथ न्याय पूर्ण उचित समाधान करें। विश्वविद्यालय में ऐसा कोई सत्र न है। जिसमें समय से नामांकन होता हो न ही परीक्षा यहां तक इसके परिणामों में घोर लापरवाही से कितने छात्रों के भविष्य अंधकार में डूब गया है। सिर्फ नाम के लिए विश्वविद्यालय है। जिसका कार्य शून्य के बराबर है। छात्र नेता ने विश्वविद्यालय को आगाह करते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ जल्द से जल्द मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो बाध्य होकर 72 घंटों के बाद छात्रों का कॉलेज परिसर में भूख हड़ताल किया जाएगा। जिसका सारा जिम्मेदारी जेपी विश्वविद्यालय का होगा। उक्त मौके पर सुरजीत सिंह,जुनेद आलम , आयुष सिंह,अक्षय राय, सत्यम कुमार , दीपू कुमार, प्लास कुमार ,आदित्य रंजन सिंह ,रूपेश कुमार शुक्ला, पप्पू यादव, अनिकेत कुमार, अनुराग भारद्वाज ,आलोक कुमार ओझा,प्रवीण कुमार, रवि राज पांडे, नीरज कुमार, श्याम सुंदर पांडे, नवीन कुमार, सुमित कुमार, आजाद हुसैन, विकास कुमार समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम