मुख्य मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का नगरपालिका चौक पर नियोजित शिक्षको ने किया पुतला दहन
बिपीन कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर (सारण)। शिक्षक संघ बिहार राज्य कमेटी के आह्वान पर आज छपरा के नगरपालिका चौक पर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का संयुक्त रूप से पुतला दहन किया गया । प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में शिक्षक संघ बिहार के शिक्षकों ने पुतला दहन कर सरकार के शिक्षक विरोधी नीतियों की तीव्र भ्रतसना की।शिक्षको ने कहा कि बिहार सरकार की कथनी और करनी मे काफी अंतर है वह नियोजित शिक्षको को सदा ठगने का कार्य करते आ रही है। 78 दिनों के शिक्षकों के लंबे हड़ताल को सरकार ने छल करते हुए लिखित आश्वासन देकर समाप्त कराया कि कोरोना का प्रभाव कम होने पर सरकार वार्ता कर शिक्षको के सात सूत्री माॅग यथा पुराने शिक्षकों की भांति वेतन ,सेवा शर्त ,राज्य कर्मी का दर्जा, पेंशन, ऐच्छिक स्थानांतरण आदि पर गंभीरता पूर्वक विचार करेगीलेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।सरकार ने शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति से आज तक कोई वार्ता नही सिर्फ चुनावी लॉलीपॉप के रूप में चाइनीस सेवा शर्त एवं आठ माह बाद वेतन बढ़ोतरी का आश्वासन दिया जो शिक्षकों के साथ छलावा मात्र है। शिक्षक संघ बिहार के प्रदेष कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों को पुनः गंभीरतापूर्वक विचार कर आचार संहिता लगने के पहले लागू नहीं करती है तो बाध्य होकर हम सरकार का विरोध करेंगे और जो पार्टी हमारी मांगों को अपने चुनावी एजेंडा में शामिल करेगी उस दल को हम शिक्षक अपना समर्थन करेंगे।सरकार द्वारा यूटीआई पेंशन बंद करने एवं आकस्मिक निधन पर चार लाख मुआवजा राशि को समाप्त करने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा की हमारे चार लाख शिक्षक कोरोना के वजह से अपने हरताल को वापस ले लिए और सरका के झूठे आश्वासन को नही समझ सके और जब आचार संहिता लागु होने का समय आया तो सरकार ने शिक्षको को वोट के लिए चंद लुभाने घोषणा कर दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा