गुजरात के कपड़ा कम्पनी में बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी
कके सिंह सेंगर/एमएम पांडेय।
छपरा (सारण)। छपरा शहर में बेरोजगारों के लिए रोजगार के क्षेत्र में बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। गुजरात की कपड़ा कम्पनी बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहर के जिला निबंधन एव परामर्श केंद्र में 5 सितंबर को कैंप करने जा रही है। यह नियोजन केम्प श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में होगा। गुजरात की कम्पनी वेलस्पून इंडिया लिमिटेड,अंजार, गुजरात के द्वारा साक्षत्कार लिया जाएगा। जिसमें बेरोजगारों को अपना कैरियर बनाने का मौका मिलेगा। कम्पनी साक्षत्कार के माध्यम से ट्रेनी के कुल 300 रिक्त पदों के लिए 18 से 28 साल उम्र के नन मैट्रिक/मैट्रिक पास, आईटीआई, नॉन आईटीआई आदि अभ्यार्थियों का चयन करेगी। इस नियोजन कैंप में शामिल होने के लिए सबसे पहले निबंधन नियोजनालय में होना आवश्यक है। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है जो भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम के द्वारा किया जा सकता है। यदि कोई चाहे तो घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है या अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय में आकर भी ऑनलाइन निबंधन करवाया जा सकता हैl नियोजन कैंप में भी ऑनलाइन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था की जाएगी l ये जानकारी सहायक निदेशक (नियोजन), छपरा के श्याम प्रकाश शुक्ल के द्वारा दी गयी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा