छपरा जंक्शन परिसर में लगे राष्ट्र ध्वज को बदलने हेतु जिलाधिकारी से मांग
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। छपरा जंक्शन परिसर में लगा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पुराना होने की वजह से फट गया था। जिसे बदलने के लिए रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ साथ कई जनप्रतिनिधियों से बार बार शिकायत की गई थी। साथ ही रेल मंत्रालय, पीएमओ कार्यालय, बिहार के मुख्यमंत्री आदि को भी ट्वीट के माध्यम से फटे तिरंगे को बदल कर नया तिरंगा लगाने का निवेदन किया गया था। जिसके कई हफ्ते बाद फटा तिरंगा स्टेशन अधीक्षक के द्वारा उतार तो दिया गया। लेकिन अभी तक नया तिरंगा नहीं लगाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी खान, बड़ा तेलपा निवासी व युवा सामाजिक कार्यकर्ता तारिक़ अनवर, चंदन दुबे ने सारण के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महोदया से मिल कर संबंधित विषय पर एक आवेदन देकर निवेदन किया कि उपरोक्त विषय पर अपने स्तर से करवाई करते हुए जितना जल्द हो शीघ्र नया तिरंगा लगाया जाए जिससे पुनः सारण वासी 100 फिट ऊंचे लहराते तिरंगा को देखकर अभिभूत हो सकें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा