जेपीयू के राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त कार्यक्रम पदाधिकारियों की ऑनलाईन हुई मीटिंग
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के जयप्रकाश विश्वविद्यालय के समस्त कार्यक्रम पदाधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग जियो मीट के द्वारा किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. हरीशचंद ने कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करने के अलावा फिट इंडिया मूवमेंट तथा फ्रीडम रन जैसे मुद्दों पर चर्चा की। क्षेत्रीय निदेशालय पटना से राष्ट्रीय सेवा योजना के निदेशक विनय कुमार ने ‘स्वयं से पहले आप’ जो एनएसएस का नया लोगो हिंदी में बनाया गया है। उसे स्पष्ट करते हुए कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य समाज की सेवा है। वैश्विक महामारी को देखते हुए फिटनेस@होम तथा फिटनेस विथ फ़ैमिली के तर्ज पर कार्य करने की बात कही गई। निदेशक ने शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ महामारी के इस दौर में मानसिक स्वास्थ्य को भी समझने और उसे दूर करने हेतु स्वयंसेवकों को जागरूक करने के लिए बताया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जेपीयू के कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्रीकृष्ण ने अपनी शुभकामनाएं दी। सारण, सिवान तथा गोपालगंज के महाविद्यालयों से सभी कार्यक्रम पदाधिकारी इस में जुड़े तथा अपनी अपनी राय रखी। इसमें प्रवीण कुमार पांडेय, डॉ मधुबाला, पंकज कुमार, सौरभ भट्टाचार्य , डॉ. अनीता डॉ.माधवी, डॉ. प्रशांत, डॉ. अनुपम कुमार सिंह, रमेश कुमार, तनुका चटर्जी, अवधेश शर्मा, फिरोज आलम, अविनाश कुमार, पूनम, डॉ. उषा कुमारी आदि कार्यक्रम पदाधिकारियों ने अपनी सकारात्मक सहभागिता दिखाई। कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रीय सेवा योजना को और बेहतर करने के साथ समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन