रेफरल अस्पताल द्वारा भटगाई में चलंत चिकित्सा शिविर का आयोजन
- एक सौ से अधिक व्यक्तियों का कोविड-19 का किया गया टेस्ट, सभी का रिपोर्ट नेगेटिव
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
सारण/तरैया। प्रखंड के भटगाई गांव स्थित तरैया सरपंच संघ के संरक्षक सुनील तिवारी के आवास परिसर में गुरुवार को रेफरल अस्पताल तरैया द्वारा चलंत चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें बाढ़ प्रभावित भटगाई, परौना, मोलनापुर, समेत आसपास के विभिन्न गांवों के लोगों के स्वास्थ्य का प्ररिक्षण किया गया। तथा आवश्यकता अनुसार बीमार व्यक्तियों को उचित परामर्श व दवा का वितरण किया गया। वही कुछ दूरी पर कोविड-19 टेस्ट का भी कैम्प लगाया गया था। जिसमें विभिन्न गांव के एक सौ ग्यारह लोगों का एंटीजेन कीट से कोरोना का जांच किया गया। जांच के बाद सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आया। चिकित्सकों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव व उनके रोकथाम के लिए लोगों को फेस मास्क व सोशल डिस्टेंस के साथ रहने की सलाह दी गई। तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर चिकित्सकों की सलाह लेने की अपील की गई। मौके पर नोडल अधिकारी निरंजन कुमार, डॉ आर.के सिह, एएनएम मैरी तारा, बबिता कुमारी, सुनैना कुमारी, सरपंच संघ के संरक्षक सुनिल कुमार तिवारी, मुकेश तिवारी, बिरेंद्र सिंह, बलराम राम, हिरालाल सिंह, सुधीर तिवारी, मनीष त्रिपाठी, दिलीप सिंह, राजु पाठक, हरेंद्र पाठक, धुरेन्द्र सिंह, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा