सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने दिया धरना
छपरा(सारण)। सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने सहित 17 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर जिले के सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका अनिश्चितकालीन हड़तार पर है। हड़ताल के चौथे दिना यूनियन के आह्वान पर गड़खा प्रखंड के परिसर में सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चौथे दिन भी धरना दिया। इस मौके धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार दोहरी नीति अपनाकर सेविका-सहायिकाओं का शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के सभी विभागों में आंगनबाड़ी में सेविका-सहायिका न्यूनतम मानदेय पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पुरी नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। इस मौके पर संजू सिंह, फुल कुमारी देवी, मीनता देवी, निर्मला देवी, सरीता देवी, संगीता देवी, चित्रलेखा कुमारी, संगीता देवी, बसंती देवी, मंजू देवी, सीता देवी, पूनम देवी, गीता देवी, सरोज देवी, पुष्पा देवी सहित सैकड़ा आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका उपस्थित थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा