जेडीयू मीडिया सेल का वर्चुअल मीटिंग संपन्न
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण) । जद(यू.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली 7 सितम्बर को 11:30 बजे दिन में डिजिटल प्लेटफार्म पर होने जा रहा है।सारण जिला के जेडीयू मीडिया सेल अध्यक्ष मोहम्मद फ़िरोज़ ने बताया कि इस वर्चुअल रैली के तैयारी के सम्बन्ध में जेडीयू मीडियल सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अमरदीप ने अपने सारण प्रमंडल के जिला मीडिया अध्यक्ष,सभी विधानसभा मीडिया प्रभारी एवं प्रखंड संयोजक के साथ संवाद किया और तैयारियों के बारे में जायजा लिया।इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मढ़ौरा विधानसभा के जदयू मीडिया प्रभारी सोनू आलम ने कहा कि मढ़ौरा विधानसभा अंतर्गत हरेक पंचायत में एल.ई.डी टीवी और लैपटॉप का व्यवस्था कर दिया गया जिससे कि अधिक से अधिक पार्टी कार्यकर्त्ता,समर्थक और आम ग्रामीण जनता माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लाइव देख सके और सुन सके । बड़ी संख्या में युवाओं से भी स्मार्ट फोन से फेसबुक लाइव और ट्वीटर जैसे डिजिटल प्लेटफार्म पर जुड़ने का अपील किया गया।बिहारी प्रतिभा द्वारा निर्मित जदयू का अपना डिजिटल प्लेटफार्म Jdulive.Com से 10 लाख लोगों को जोड़ने की क्षमता है।जदयू की वर्चुअल रैली में लाखों की संख्या में लोग जुड़ेंगे।मीटिंग में रितेश पटेल ,मो.शमी,वसीम अकरम,पन्ना लाल,धनञ्जय सिंह व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा