छपरा(सारण)- समान काम समान वेतन एवं अन्य मांगों के लिए हड़ताल पर चल माध्यमिक शिक्षक संघ सारण के द्वारा छपरा के डीईओ एवं डीपीओ का घेराव शुक्रवार किया गया। अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रहे शिक्षकों का हुजूम धरना स्थल से निकला जिला स्कूल के गेट पर पहुँचा। जिला प्रशासन एवं पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा इन हड़ताली शिक्षकों को रोक दिया गया। इसके बाद शिक्षक नेताओं एवं जिला प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक हुई। मुख्यालय पर डीईओ उपस्थित नहीं थे तो डी पी ओ आर एम एस मीना कुमारी के द्वारा संगठन का स्मार पत्र लिया गया। इस अवसर पर शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि नीतीश सरकार की लाठी गोली की सरकार लाठी के बल पर आंदोलन को खत्म करना चाहती है। शिक्षक अपना स्मार पत्र देना चाहते थे जिला प्रशासन के द्वारा जिस तरह से रोका गया यह लोकतंत्र की हत्या है । मालूम हो कि माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा यह बताया गया कि 25 तारीख से हड़ताल पर सारे शिक्षक हैं जिन्होंने 25 तारीख तक वर्क किया है उनका वेतन रोकना श्रम कानून के विरुद्ध है और वेतन रुकने के खिलाफ यह घेराव था। जल्द से जल्द वेतन को रिलीज किया जाए इसके लिए प्रदर्शन था। इस अवसर पर जिला सचिव राजा जी राजेश,विश्वजीत सिंह चन्देल,अनुमंडक सचिव सुजीत कुमार, चंदन सिंह, सुनील कुमार,विद्यासागर विद्यार्थी ,विनोद सिंह,पुनीत रंजन, श्रीप्रकाश, शीतांशु कुमार ,राकेश कुमार समेत सैकड़ो शिक्षक थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा