राजद नेता नागेंद्र कुमार सिंह ने एकमा विधानसभा क्षेत्र में अपना जनसंपर्क अभियान किया तेज
- एकमा प्रखंड के योगियां, लौवारी, खजुआन, बलिया कोठी, डोहर आदि अन्य गांवों में भ्रमण कर राजद की नीतियों को जनता के बीच रखी
वीरेश सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा/छपरा (सारण)। एकमा विधान सभा क्षेत्र के राजद के भावी उम्मीदवार नागेन्द्र कुमार सिंह द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने योगियां, लौवारी, खजुआन, बलिया कोठी टोला, डोहर आदि अन्य गांवों का भ्रमण किया। इसकी जानकारी उन्होंने दूरभाष पर हमारे संवाददाता वीरेश सिंह को बताया कि क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान मुझे सभी समाज के महिलाओं, पुरुषों व नौजवानों को भरपूर सहयोग व समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह क्षेत्र की जनता द्वारा चुनाव से पहले ही विजयश्री का आशीर्वाद स्वरूप फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया जा रहा है। इस अवसर पर तेज़ नारायण सिंह, छुड़ी सिंह, उपेन्द्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, संजय सिंह, आदि विक्की सिंह, गोलू सिंह, निखिल सिंह, जयराम सिंह, पिंटू सिंह, राजकुमार महतो, संजीत कुमार आदि अन्य राजद कार्यकर्ता व समर्थक शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा