शिक्षकों की समस्याओं पर सरकार संवेदनहीन, मांग पूरी नहीं होने रक चरणबद्ध आंदोलन रहेगा जारी : अरविंद कुमार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। शिक्षकों के सभी सात सूत्री मांगों को जब तक सरकार मान नही लेती है। तब तक शिक्षक चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेंगे। यह बातें परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रमंडलीय संयोजक अरविंद कुमार ने एक प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार शिक्षा और शिक्षक दोनी के लिए असंवेदनशील है। शिक्षक इस बार अपने सात सूत्री मांग पूरा होने तक जंग जारी रखेंगे। उन्होंने राज्य कर्मी का दर्जा सेवा शर्त, समान काम का समान वेतन, वेतन विसंगति, समान शिक्षा प्रणली, पुरानी पेंशन,वेतन वृद्धि सहित सभी पुराने शिक्षकों की भांति सेवाए लागू करने सहित सात सूत्री मांगों का पुरजोर मांग करते।सरकर से शिक्षकों के समय रहते मांगो को मानते घोषणा करने की मांग की है। नियोजित शिक्षकों के 78 दिन के लंबे हड़ताल समाप्त कराने के लिए किया गया। वादा पर खड़ा नहीं उतर छल किया गया। सरकार अपनी शिक्षक विरोधी नीति से बाज आकर शिक्षक हित में फैसला ले अन्यथा चुनाव में शिक्षक अपनी औकात बताएंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा