सीएम की वर्चुअल रैली के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर माधवी सिंह ने किया रवाना
- मांझी विधानसभा से लाखों लोग जुड़ेंगे ऑनलाइन
जमीरउद्दीन राज। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। आगामी 7 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार के डिजिटल जनसंवाद को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसको लेकर जदयू सारण की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार की रैली के लिए प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने मांझी विधानसभा के जलालपुर प्रखण्ड के बसडीला गांव से अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार के लिए रथ को रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि मांझी विधानसभा में 4-4 प्रचार रथ घूमेंगे, जो लोगों को नीतीश कुमार की रैली को लेकर जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि 7 सितंबर को 11:30 बजे सीएम नीतीश कुमार बिहार की जनता को संबोधित करेंगे। इसे मांझी विधानसभा के लाखों लोग डिजिटल रूप से देखेंगे। पंचायतों व गॉंवों में लोगों के लिए स्मार्टफोन या फिर एलईडी स्क्रीन लगाकर सीएम नीतीश कुमार से डायरेक्ट जुड़ने की व्यवस्था की गई है। प्रचार रथ जलालपुर, कोपा, मांझी, दाउदपुर के साथ मांझी विधानसभा के सभी पंचायतों व गांवों में घूम- घूम कर सीएम नीतीश कुमार की रैली को लेकर प्रचार प्रसार करेंगे।
प्रत्येक पंचायत में की गई है विशेष व्यवस्था:
महिला जिलाध्यक्ष ने बताया कि कोविड-19 के कारण जनसभाएं नहीं हो रही हैं। जिसके बाद नीतीश कुमार ने ऑनलाइन रैली के करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि मांझी विधानसभा के सभी पंचायतों में लोगों को रैली दिखाई जाएगी। प्रत्येक पंचायत में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते करते हुए लोगों को डिजिटल संवाद दिखाने का इंतजाम कर दिया गया है। बूथ अध्यक्ष व सचिव को भी इसके लिए पूरी तरह से तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। माधवी सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने पिछले 15 सालों में जो विकास देखा है, अब समय आ गया है कि विकास को तेज रफ्तार दिया जाय। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ देकर उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेगी।
जिलाध्यक्ष की पहल से सालों की समस्या से मिला निजात:
इससे पहले शुक्रवार को जदयू की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने जलालपुर प्रखंड के परास खान पहुंची. जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने उनका स्वागत किया। यहां लोगों की शिकायत थी कि क्षेत्र में नाली की समस्या है। जिसके बाद लोगों ने नाला नहीं तो वोट नहीं की बाद माधवी सिंह से की थी। जिसके बाद माधवी सिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से बात करते हुए इलाके में नाला निर्माण कराया। जिसके बाद इलाके के लोग खुश हो गए और उनका स्वागत किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को जो भी समस्या है, वह उनसे आ करके बताएं ताकि उसका तुरंत निदान हो सके। परास खान के लोगों को नाला की समस्या सालों से थी। अब जिलाध्यक्ष की पहल से उनका कार्य पूरा हुआ है। इसके बाद माधवी सिंह ने जलालपुर प्रखंड के साथ-साथ मांझी विधानसभा के अन्य पंचायतों और गांव का दौरा किया। उन्होंने लोगों के साथ जनसंपर्क करते हुए नीतीश कुमार के योजनाओं की जानकारी दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा