हरेंद्र कुमार सिन्हा मांझी इंटर कॉलेज के प्राचार्य मनोनीत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक सारण, सह संयोजक तदर्थ समिति ने मांझी इंटर कालेज में तीनों पक्षों के दावों को सुनने व साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद तत्काल प्रभाव से वरीय प्राध्यापक हरेंद्र कुमार सिन्हा को प्राचार्य के रूप में मनोनीत कर दिया है। साथ हीं अविलंब तदर्थ प्रबंध समिति का गठन करने के प्रस्ताव को लाने का आदेश दिया है। तदर्थ समिति के गठन के उपरांत प्राचार्य के संबंध में आवश्यक निर्णय तदर्थ प्रबंध समिति के द्वारा लिया जा सकेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निदेशक (शैक्षणिक) के निर्देश के आलोक में गहनता से जांचोपरांत हरेंद्र कुमार सिन्हा को प्राधिकृत करते हुए तदर्थ प्रबंध समिति के गठन के संबंध में डीपीओ ने पत्र जारी कर दिया है। वहीं निदेशक (शैक्षणिक) बीएसइबी को अवगत कराते हुए प्रतिलिपि सम्बंधित अधिकारियों को भी भेज दी गई है। बता दें कि मांझी इंटर कालेज में प्राचार्य पद को लेकर कई माह से तीन दावेदारों पृथ्वीनाथ ओझा, सत्य प्रकाश प्रसाद एवं हरेंद्र कुमार सिन्हा के बीच विवाद चल रहा था। विवाद के पटाक्षेप व कालेज में शैक्षणिक माहौल सुधारने की दिशा में विभाग का यह कदम अहम माना जा रहा है। बता दें कि आठ माह से कॉलेज में वर्चस्व की जारी लड़ाई के बीच पिछले दिनों छात्रों ने सड़क जाम किया था तथा पिछले सप्ताह दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी। इस सम्बंध में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मांझी थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करा रखी है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन