आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी 17 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर/मांझी (सारण)। बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर मांझी प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय पर शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी 17 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व संघ की अध्यक्षा कुमारी सुषमा एवं सचिव चांदनी कुमारी सिंह ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शन के दौरान सेविकाओं व सहायिकाओं ने सरकारी कर्मी घोषित करने समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में जमकर आवाज उठाई और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं मांगों से सम्बंधित लिखित ज्ञापन सीडीपीओ कार्यालय को सौपा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि 6 सितम्बर तक सरकार अगर उनकी मांगो को पूरा नही करती है तो बाध्य होकर सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन में रेणु सिंह, रानी देवी, माधुरी देवी, मंशा देवी, रामवती देवी, प्रतिमा पाण्डेय, अनामिका देवी, शारदा देवी सहित दर्जनों सेविका व सहायिकाएं शामिल थी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन