तरैया में चला सघन मास्क चेकिंग अभियान, 37 लोगों का काटा गया चलान
धर्मेन्द्र कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के तरैया मसरख मोड़ स्थित चेकपोस्ट के समीप तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार व दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी सुश्री अंकु गुप्ता के नेतृत्व में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए उनका चालान काट कर जुर्माना वसूला गया। चेकिंग के दौरान मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को जुर्माना राशि वसूलने के बाद मास्क भी उपलब्ध कराया गया एवं वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के विषय में समझाते हुए सदैव ही मास्क प्रयोग करने को जागरूक किया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी सुश्री गुप्ता ने बताया कि तरैया बाजार में मास्क नहीं लगाने वाले 37 लोगों से पचास-पचास रुपये के हिसाब से 1850 रुपये जुर्माना वसूला गया। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने परिवार और समाज के प्रति जिम्मेदार बनना चाहिए एवं मास्क का उपयोग सदैव करना चाहिए।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम