पोखरेड़ा में पैक्स अध्यक्ष मनोज राय ने क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करायी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के पोखरेड़ा में बाढ़ के पानी के तेज कटाव के कारण पोखरेड़ा से उसरी जाने वाली मुख्य सड़क में पोखरेड़ा नोनिया टोली स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसे स्थानीय पैक्स अध्यक्ष मनोज राय द्वारा निजी कोष से सड़क का मरम्मत कराकर आवागमन सुचारू कराया गया। सड़क का मरम्मत कराते हुए पैक्स अध्यक्ष मनोज राय ने बताया कि सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से पोखरेड़ा पंचायत एवं आसपास के लगभग आधा दर्जन गांवों के लोगों को पोखरेड़ा बाजार एवं तरैया और मसरख आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी। वैकल्पिक रास्तों से काफी घूम कर जाना पड़ता था। लेकिन इस सड़क के मरम्मत हो जाने से उन सभी लोगों को आवागमन में सुगमता होगी। मौके पर बिडीसी पिंटू महतो, जगलाल साह, विनय कुमार सिंह, देव कुमार साह, राजेश कुमार यादव, ललन यादव, जितेंद्र कुमार यादव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा