पोखरेड़ा में पैक्स अध्यक्ष मनोज राय ने क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करायी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के पोखरेड़ा में बाढ़ के पानी के तेज कटाव के कारण पोखरेड़ा से उसरी जाने वाली मुख्य सड़क में पोखरेड़ा नोनिया टोली स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसे स्थानीय पैक्स अध्यक्ष मनोज राय द्वारा निजी कोष से सड़क का मरम्मत कराकर आवागमन सुचारू कराया गया। सड़क का मरम्मत कराते हुए पैक्स अध्यक्ष मनोज राय ने बताया कि सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से पोखरेड़ा पंचायत एवं आसपास के लगभग आधा दर्जन गांवों के लोगों को पोखरेड़ा बाजार एवं तरैया और मसरख आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी। वैकल्पिक रास्तों से काफी घूम कर जाना पड़ता था। लेकिन इस सड़क के मरम्मत हो जाने से उन सभी लोगों को आवागमन में सुगमता होगी। मौके पर बिडीसी पिंटू महतो, जगलाल साह, विनय कुमार सिंह, देव कुमार साह, राजेश कुमार यादव, ललन यादव, जितेंद्र कुमार यादव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन