युवाओं को स्वास्थ्य और फिटनेस का दिया गया संदेश
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र छपरा के द्वारा समन्वयक मयंक भदौरिया के निर्देश के अनुसार ब्लॉक सदर में लक्ष्मीबाई युवती मंडल द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम के तहत योग कराया गया। इस मौके पर लक्ष्मीबाई युवती मंडल की अध्यक्ष कुमारी पंखुड़ी ने बताया कि फिटनेस एक शब्द नहीं बल्कि स्वास्थ्य और समृद्ध जीवन की एक जरूरत है। हमारी संस्कृति में फिटनेस पर जोड़ दिया गया है। यह हमारे जीवन का सहज हिस्सा रही है। हमारे पूर्वजों ने कहा है कि व्यायाम से ही स्वास्थ्य, लंबे आयु और सुख मिलता है। स्वास्थ्य होने से सभी कार्य सिद्ध होते हैं। अब सुनने को मिलता है कि स्वास्थ्य से ही सभी कार्य सिद्ध होते हैं। इसलिए सर्वदा स्वाथ्य के भाव का कार्य जरूरी हो गया है। इस अवसर पर संजू कुमारी, रिमी कुमारी, रिचा कुमारी, इंजीनियर कुमार, रितेश कुमार, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा