सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजन को मिला आपदा राशि का चेक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। पानापुर में आई बाढ़ के पानी मे डूबकर एवं सड़क दुर्घटना में मृत लोगो के परिजनो को शुक्रवार को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से चार चार लाख रुपये की राशि का चेक मिला। स्थानीय थाना परिसर में जदयू के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में सीओ रणधीर प्रसाद ने मृत चार लोगों के परिजन को चेक सौंपा। बाढ़ के पानी मे डूबकर मरे पृथ्वीपुर गांव निवासी सत्यदेव सिंह की पत्नी सिंघासन देवी ,पकड़ी नरोत्तम के मृतक बबलू कुमार के पिता मोहन सिंह ,खजूरी गांव की मृतका नेहा कुमारी की मां गीता देवी एवं सड़क दुर्घटना में मृत रसौली गांव निवासी कैलाश प्रसाद गुप्ता की पत्नी कलावती देवी ने चेक प्राप्त किया। इस मौके पर उमाशंकर गिरी ,महम्मद मौलाद्दीन, सतजोरा मुखिया प्रतिनिधि बबलू कुमार सिंह ,शम्भुनाथ ,निरंजन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा