राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुए सारण के अखिलेश्वर पाठक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। शिक्षक दिवस के अवसर पर सारण के शिक्षकों के साथ-साथ सारण वासियों को गौरवान्वित होने का अवसर मिला जब राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने सारण जिला के गड़खा प्रखंड के मध्य विद्यालय चैनपुर भैंसमारा के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2020 से सम्मानित किया यह पुरस्कार समारोह आमतैर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाता है परन्तु इस बार यह कार्यक्रम कोविड-19 की वैष्विक महामारी को लेकर वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति भवन से भारत के राष्ट्रपति जुड़े थे जबकि देश के शिक्षा मंत्री डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक शिक्षा मंत्रालय से जुडे़ हुए थे। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से देश के 47 शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें बिहार के सारण एवं बेगुसराय के शिक्षक सम्मिलित थें। सारण से सम्मान पाने वाले अखिलेश्वर पाठक सारण समाहरणालय स्थित एनआईसी से जुड़े हुये थे जहाँ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा उन्हें मेडल एवं प्रश्स्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिला के लिए यह गौरव का दिन है। यहाँ के छात्र और शिक्षकों में अपार संभावनाएँ हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जन्म माता-पिता देते हैं लेकिन जीवन को सँवारने और सजाने का कार्य शिक्षक हीं करते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि गुरू अर्थात शिक्षक के बिना सही रास्तों पर नहीं चला जा सकता है। वह मार्गदर्शन करते हैं। शिक्षक छात्रों को नियमों में बाँध कर अच्छा ईसान बनाते हैं और सही मार्ग प्रश्सत करते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षकों में निष्टा और सम्र्पण जरूरी है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर श्री अखिलेश्वर पाठक को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर एनआईसी में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश भी उपस्थित थें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन