शिक्षक दिवस पर शिक्षको ने लिए कई बडे संकल्प
विपीन कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर(सारण)। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक संघ बिहार व बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के लाखों शिक्षको ने अपने प्रदेश संघ के राज्य कार्यकारणी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कई महत्वपूर्ण संकल्प लिए और अपनी चट्टानी एकता दिखाई। प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालयों तक शिक्षक संघ बिहार ने तीन संकल्प लिए जिसमें पहला संकल्प कोरोना महाबिमारी के कारण विद्यालय बंद होने से बाधित होने वाले पढ़ाई को हम विद्यालय खुलने पर विशेष क्लास चलाकर सिलेबस पूरा करेंगे।
दुसरा संकल्प हम करेंगे पूरा काम एवं काम का लेंगे पूरा दाम। इसके तहत हम सरकारी विभाग के सारे कामों को करते हुए पुराने शिक्षकों की भांति वेतन , सेवा शर्त, ऐच्छिक स्थानांतरण, पेंशन, आदि सुविधाओं को लेकर रहेंगे।
तीसरा संकल्प के रूप में यदि सरकार हमारी 7 सूत्री मांगों को पूरा नहीं करती है तो बाध्य होकर हम घर- घर जाकर जन जागरण अभियान चलाएंगे तथा सभी आम लोगों को शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय धोखाधड़ी को बताते हुए इस सरकार की नाकामियों को उजागर करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार ने कहा कि सरकार बाढ़, महाबिमारी, बेरोजगारी में भी असफल रही है साथ ही शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के नाम पर और कई खामियां ला दिया है। शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने सी आर सी धनौडा मे संकल्प दिवस मनाते हुए कहा की हमारी मांगों पर जो पार्टी गंभीरतापूर्वक विचार कर अपने चुनावी एजेंडा मे हमारे सात सूत्री माॅगो को सामिल करेगी हम उसी का समर्थन करेंगे। वही सारण जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि अभी भी समय है सरकार शिक्षकों के माॅगो को मान ले नहीं तो विवश होकर हम वर्तमान सरकार को हराने के लिए हर स्तर पर काम करेंगे।
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के सारण जिलाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद यादव ने मध्य विद्यालय गडखा बोर्ड मे संकल्प सभा को आयोजित करते हुए कहा की शिक्षक व शिक्षा विरोधी नीतियो के कारण वर्तमान सरकार हर मोर पर असफल दिख रही है।सरकार साढे चार लाख नियोजित शिक्षको को चुनावी ललीपप देकर बरगलाना चाहती है सरकार को इसका गंभीर खामियाजा भूगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। संकल्प के अवसर पर उनके साॅथ विजय राय, मैनुद्दीन अंसारी, कामेश्वर राय, मनोहर कुमार, कुमार ललन सिह, दिलीप सिह, कुमारी बबीता, स्मीता कुमारी, विकास बैठा, कन्हैया माझी आदि साथ थें।वही शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश से जिला व प्रखंड मुख्यालयों तक संकल्प लेने वालो मे प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार, उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, मनोज श्रीवास्तव ,प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ,प्रदेश सचिव रितुराज सौरव ,मोहम्मद फखरुद्दीन ,राज्य प्रतिनिधि धनंजय मिश्रा एवं आशुतोष चौधरी, सारण ज़िलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, दीलिप गुप्ता, राकेश रंजन , राजेश कुमार सिंह ,सौरभ कुमार, उमेश तिवारी, चमन कुमार, सतीश कुमार सिंह, राधेश्याम पाण्डेय, अनिल द्विवेदी, शम्भु शंकर, संजय उपाध्याय, उत्तम प्रकाश पांडे, सम्मा, मुख्य रूप से शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा