प्रखंड में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती धूमधाम से मनाई गई
धर्मेन्द्र कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिध।
तरैया (सारण)। प्रखंड में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या मध्य विद्यालय तरैया में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया।एवं उनके कीर्ति एवं कार्य पर चर्चा किया गया।तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया।जिसमें प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश्वर सिंह,प्रधानाध्यापक नवल किशोर यादव,सुशील देवी, तरन्नुम नाज़,हरेंद्र नट सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।शिक्षक चितरंजन सिंह,मो.असलम, विक्रमा पंडित,ओमप्रकाश गुप्ता, किरण कुमारी,शोभा कुमारी,अनिता कुमारी,सुमन कुमारी प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव मुन्ना प्रसाद सहित अन्य शिक्षकों को भी सम्मानित किया है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम