वैश्य समाज ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस समारोह
के. के. सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। शनिवार को कौशल्या काॅलोनी स्थित नूतन निकेतन कटहरीबाग में भारत वर्ष के द्वितीय राष्ट्रपति श्रद्धेय डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस अवसर पर उनके तैल चित्र पर वैश्य समाज के नेताओं द्वारा पुष्प, माला अर्पित किया गया। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव युवा नेता धर्मेंद कुमार साह ने”सम्मानीय डॉ० राधाकृष्णन जी का पुण्य स्मरण करते हुए कहा इनके समाज एवं राष्ट्र के प्रति अतुलनीय योगदान रहा है। इन्हीं के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।इन्होंने अपने जीवन को 40 वर्षों तक शिक्षक रूप में दिया। पहला गुरु माता-पिता ही होता है जो जीवन देते हैं।और शिक्षा ग्रहण करने लायक बनाते हैं उसके बाद गुरु जीवन में प्रकाश रूपी ज्ञान प्रदान करते हैं जिससे जीवन में सत्य न्याय के पथ पर चलना एवं संघर्षों से लड़ने का सिख मिलती है। शिक्षक दिवस के अवसर पर सात शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसमें शिक्षक सुरेश प्रसाद गुप्ता, अरूण कुमार, प्रोफेसर अमरनाथ प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त उर्फ चतुरी जी, प्रोफेसर अभय कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, विन्ध्याचल प्रसाद को वैश्य समाज की तरफ से मुख्य रूप से बिहार प्रदेश के भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ सह संयोजक व वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव युवा नेता धर्मेंद्र कुमार साह, सारण जिला के वैश्य महासभा के जिला महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, श्याम सुन्दर गुप्ता, अभिनेत्री वैष्णवी व अन्य वैश्य समाज ने पुष्प माला अंग वस्त्र तथा कलम देकर गुरुजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा माता पिता तो जीवन देते हैं लेकिन शिक्षक चरित्र निर्माण करता हैं। बिना शिक्षक के शिक्षा सम्भव नहीं हैं और बिना शिक्षा के चरित्र का निर्माण सम्भव नहीं हैं। जब तक चरित्र अच्छा नहीं होगा कोई भी व्यक्ति सफलता हासिल नहीं कर सकता हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। संचालन कार्यक्रम संयोजक कृष्ण कुमार वैष्णवी थे। तथा धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुन्दर गुप्ता ने किया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन