नेवारी मां गायत्री ट्यूटोरियल में केक काटकर मनाया गया शिक्षक दिवस
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया(सारण)। प्रखंड के नेवारी गांव स्थित माँ गायत्री ट्यूटोरियल में शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति, भारतरत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर व उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर मनाई गई। तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गई। हालांकि कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार सरकार द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षणिक कार्य को बंद किया गया हैं। इस बीच महान विद्वान पुरुष के जन्मदिन एवं शिक्षक दिवस को लेकर नेवारी गांव के आसपास के कुछ छात्रों ने उपस्थित होकर समाजिक दूरी का पालन करते हुए शिक्षक दिवस को मनाया गया। मौके पर संस्था के शिक्षक सह निदेशक मुकेश अभिनंदन, शिक्षक अमित कुमार सिंह, मोनू कुमार सिंह, सोनू कुमार, दीपक कुमार, गुलाब कुमार समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा