पानापुर में एक ही परिवार में 8 कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव में एक ही परिवार के 8 सदस्यों सहित 9 कोरोना मरीज मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ रणधीर प्रसाद धेनुकी गांव पहुँचे एवं गांव की मुख्य सड़क को सील कर दिया। वहीं जिले से पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजो को इलाज के लिए छपरा ले गयी। बताया जाता है कि शुक्रवार को धेनुकी स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र पर डेढ़ सौ लोगो के कोरोना की जांच की गयी थी जिसमे एक हो परिवार के 8 लोगो सहित 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जिसमे 5 महिलाएं शामिल है। परिजनों ने बताया कि एक पखवाड़ा पहले सभी लोगो को खांसी एवं बुखार हुआ था जो इलाज के बाद ठीक हो गया था। एक साथ 9 कोरोना मरीज मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा