तरैया में पोषण मेला का हुआ आयोजन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के भागवतपुर पंचायत के नेवारी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या 78 पर शनिवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया। पोषण परामर्श केंद्र सह आंगनवाड़ी केंद्र पर उपस्थित गर्भवती व प्रसूति महिला, किशोरी बालिका को संबोधित करते हुए महिला पर्यवेक्षिका लवली कुमारी व पूनम कुमारी ने राष्ट्रीय पोषण माह 1- 30 सितंबर तक मनाये जाने के बारे में चर्चा की। महिला पर्यवेक्षिकाओं ने गर्भावस्था के 270 दिन और जीवन के पहले 2 वर्ष यानी 730 दिन अर्थात शिशु के जीवन के पहले सुनहरे 1000 दिन को काफी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस दौरान बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक विकास तीव्र गति से होता है। ऐसे में इस दौरान उचित स्वास्थ्य, पर्याप्त पोषण, प्यार भरा व तनाव मुक्त माहौल तथा सही देखभाल बच्चे का पूरा विकास करने में मदद करता है। इसके लिए घर-घर क्यारी पोषण थाली अभियान के बारे में भी बताया गया। पौष्टिक आहार, एनीमिया की रोकथाम, डायरिया का प्रबंधन, स्वच्छता और साफ-सफाई के बारे में भी लोगों को विस्तृत रूप से बताया गया। वहीं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पीएमएमवीवाई योजना के बारे में भी लाभुकों को बताया गया। गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में चर्चा की गई एवं महिलाओं को इसके लिए विशेष रूप से तैयारी करने की बात बताई गई। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका लवली कुमारी, पूनम कुमारी, सेविका सावित्री देवी, आशा कार्यकर्ता मीना देवी, दिनेश कुमार सिंह समेत दर्जनों लाभार्थी उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी