तस्करी की शराब लदी कार जब्त, दो गिरफ्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मांझी पुलिस ने बलिया मोड़ से शराब से लदे एक कार को जब्त कर लिया। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार तस्करों में पटना जिले के राजीव नगर थाना क्षेत्र के कुमार पीयूष तथा परसा थाना क्षेत्र का रंजय कुमार राय बताया जाता है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि बलिया मोड़ पर वाहन चेकिंग चल रहा था इसी बीच उतर प्रदेश की तरफ से शराब से लदी एक कार आई। कार को रोक कर जांच किया गया तो उसके अंदर से शराब बरामद किया गया। बरामद शराब की मात्रा 39 लीटर बातयी जाती है। इस मामले में नई उत्पाद अधिनियम तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी