ग्रेजुएशन पार्ट वन एवं पीजी सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए 7 सितम्बर से होगा आवेदन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालय जिनमें स्नातक प्रतिष्ठा स्तर की पढ़ाई होती है तथा जिनमें स्नातकोत्तर की पढ़ाई होती है उन महाविद्यालयों में ग्रेजुएशन पार्ट वन एवं पीजी सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए 7 सितम्बर से 14 तक ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। इस बाबत जयप्रकाश विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ यू एस ओझा ने बताया कि आवेदन करने की सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है जिससे विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो। बताते चलें कि यह आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त से ही होने वाली थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से विश्वविद्यालय के द्वारा इसे स्थगित कर दिया गया था। जिससे छात्रों में कुछ मायूसी थी लेकिन अब विश्वविद्यालय अपनी सारी प्रक्रियाओं को पूरी करते हुए 7 सितम्बर से ऑनलाइन आवेदन के लिए पूर्ण रूप से सारी तैयारियां कर ली है ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस बार के नामांकन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए छात्रों के पास प्रतिष्ठा स्तर में पढ़ाई के लिए 10 महाविद्यालयों का चयन करने के साथ ही प्रतिष्ठा के लिए तीन विषयों का चयन भी करने का ऑप्शन दिया गया है। जबकि इसके पहले मात्र तीन महाविद्यालय एवं एक विषय का विकल्प चुनने का मार्ग था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा