एकमा(सारण)- प्रखंड के केसरी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का फीता काटकर राजद नेता सुभाष यादव ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में धनौती की टीम ने सफरी की टीम को हराकर टूर्नामेंट के कप पर अपना कब्जा जमा लिया। फाइनल क्रिकेट मैच धनौती बनाम सफरी के बीच खेला गया। जिसमें धनौती ने टॉस जीतकर सफरी को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। सफरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 240 रन बनाया। जबकि धनौती टीम ने 16 ओवर में पांच विकेट पर 241 रन बनाकर इस फाइनल मैच का खिताब अपने नाम कर लिया।इस अवसर पर सफरी टीम की ओर सर्वाधिक रन बनाने वाले जितेंद्र साह ने 36 गेंद पर 90 रन बनाया। इस क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि समाजसेवी व राजद नेता श्रीकांत यादव के प्रतिनिधि सुभाष प्रसाद यादव द्वारा टूर्नामेंट के कप व पुरस्कार का वितरण कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमें अनुशासन का पालन करना व टीम भावना जागृत करना सिखाता है। इस अवसर पर निरंकार कुमार, सलमान अंसारी, श्री भगवान राय, विपिन वर्मा, नगर पार्षद जितेंद्र सिंह, रवि कुमार महतो, सुगंध अंसारी सहित खेल प्रेमी मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा