मुख्यमंत्री के डिजिटल जनसंवाद की तैयारियों को लेकर पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने माँझी विधानसभा के लोगों को किया जागरूक
संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
माँझी (सारण)। जिले में 7 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार के डिजिटल जनसंवाद को लेकर तैयारियां जोरों पर है इसको लेकर जदयू के पूर्व मंत्री गौतम सिंह कि रविवार को माँझी विधानसभा के दर्जनों गांव एवं सात केंद्रों का दौरा कर अलग-अलग क्षेत्रों में सीएम नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली के लिए लोगों को जागरूक किया उन्होंने बताया कि माँझी विधानसभा में मांझी प्रखण्ड मुख्यालय सहित छः जगहो पर वर्चुअल रैली की व्यवस्था की गई है 7 दिसंबर को समय 11:30 पर सीएम नीतीश कुमार बिहार की जनता को संबोधित करेंगे इसे माँझी विधानसभा के लाखो लोग डिजिटल टीवी के माध्यम से देखेंगे और सुनेंगे उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हमारे बूथ अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्ष भी जागरूकता के लिये जोरशोर से लगे हुए हैं पूर्व मंत्री आज जलालपुर कोपा माँझी दाउदपुर सहित अन्य गांव का दौरा किये इस क्रम में उनके साथ अख्तर अली, बिगन सिह,बिनोद जी,निखिल सिह आदि मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा