एनडीए हाईकमान एकमा सीट पर भाजपा उम्मीदवार को मौका दे : स्वामी
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। क्षेत्र के मतदाताओं की मन: स्थिति को भांपकर व आकलन कर एनडीए हाईकमान को आसन्न विधानसभा चुनाव में एकमा विधानसभा क्षेत्र से इस बार अपना भाजपा प्रत्याशी चयनित कर चुनावी समर में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर पार्टी को इसका खामियाजा उठानी पड़ सकती है। यह बात कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा नेता जितेन्द्र स्वामी ने एकमा विधानसभा क्षेत्र के आमडाढी, कर्णपुरा, हेकाम, राजापुर, सरयुपार, कोहड़गढ, माने आदि गांवों में सघन जनसंपर्क व ग्रामीण चुनावी चौपाल के दौरान मतदाताओं की मंशा भांपने के बाद कही। उन्होंने कहा कि एकमा विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार को क्षेत्र के मतदाता बाहुल्य समीकरण के आधार पर उम्मीदवार का चयन करना चाहिए। उन्होंने अबतक के जनप्रतिनिधियों पर एकमा विधानसभा क्षेत्र के विकास को अनदेखी करने का आरोप लगाया। इस अवसर पर भोला सिंह, सुनील सिंह, अरविंद सिंह, देवेंद्र सिंह, देवदत्त सिंह, बागेश्वर सिंह, अशोक दूबे, पंकज सिंह, ओमप्रकाश सिंह आदि शामिल रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा