शशि रंजन कुमार यादव युवा राजद के दुबारा प्रखंड अध्यक्ष बने
धर्मेन्द्र कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। राष्ट्रीय जनता दल के तरैया युवा प्रखंड अध्यक्ष शशि रंजन कुमार यादव को दुबारा बनाया गया। एवं प्रधान महासचिव चंदन कु० यादव को बनाया गया।इस आशय का पत्र राजद के प्रदेश सचिव जिलानी मोबीन साहब,जिला प्रधान महासचिव डॉ राजेश रंजन जी ने दिया।शशि रंजन कुमार यादव को युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष बनने पर प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।क्षेत्र में जगह-जगह मिठाइयां बांटी जा रही है। युवा राजद के अध्यक्ष बनने पर तरैया विधानसभा के राजद विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि इससे तरैया ही नहीं पूरे जिले में राजद मजबूत होगा। शशि रंजन कुमार यादव ने कहा कि मैं पार्टी और लालू यादव के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करूंगा और 2020 में बेरोजगारी सरकार नितेश कुमार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।पूरे बिहार के युवा मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव को देख रहे हैं।बधाई देने वालों में अभिषेक कुमार यादव,पवन कुमार, सुरेंद्र सवेरा जी,पवन कुमार राय नितेश कुमार सहित अन्य ने खुशी जाहिर की है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी