अनियंत्रित कार की ठोकर लगने से दो लड़के गंभीर रूप से घायल
पंकज कुमार मिश्रा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के एसएच 73 अमनौर -सोनहो मुख्य पथ सोना चौक के पास एक अनियंत्रित कार की ठोकर लगने से दो लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को नाजुक हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया।घटना के बाद स्थानीय लोग कार चालक को पकड़ कर जमकर धुनाई की तथा गाड़ी में सवार एक महिला व एक बच्चे को भी बंधक बना लिया। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया. घायल किशोर थाना क्षेत्र के पीपराही गांव निवासी अरुण राय का 17वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार तथा संजय राय का 15 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार बताया गया है. घटना की सुचना के बाद अमनौर पुलिस मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया।वहीं नाराज लोगों को समझाने का प्रयास कर जाम छुड़वाया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एसएच 73 अमनौर -सोनहो मुख्य पथ सोना चौक के पास सड़क के किनारे बैठकर तीन लड़के बाढ़ के पानी से मछली मार रहेे थे। इसी बीच पटना से मशरख थाना क्षेत्र के जगतपुर बंगरा जा रहे मारुति बैगनआर गाड़ी अनियंत्रित हो गई और लड़कों को कुचलते हुए एक पेड़ से जा टकराई।जहां ठोकर लगने से दो लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक लड़का मौका देख पानी में कुद कर अपनी जान बचाई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी