विधान सभा चुनाव को देखते बनियापुर प्रखण्ड क्षेत्र के सरेया में प्रदेश सचिव नेतृत्व में विकासशील इंसान पार्टी के विधानसभा स्तरीय बैठक हुई
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। मिशन 2020 के स्लोगन के साथ आसन्न विधान सभा चुनाव को देखते रविवार को प्रखण्ड क्षेत्र के सरेया में प्रदेश सचिव श्रवण कुमार के पैतृक आवास पर विकासशील इंसान पार्टी के विधानसभा स्तरीय बैठक हुई। जिसमें विधान सभा कमिटी का गठन किया गया।इस दौरान पंकज कुमार को बनियापुर विधानसभा का प्रभारी मनोनीत किया गया। जबकि अनिल शर्मा, संतोष साह, रूपेश महतो, भास्कर खरे को उपाध्यक्ष व राजू खान, प्रदीप महतो, राजेश बिंद, चितरंजन कुमार, मंतोष प्रसाद, बिरेन्द्र महतो, गुडडू कुमार, मीठू महतो को सचिव पद के लिए मनोनीत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष छठु सहनी तथा संचालन शिवप्रसाद महतो ने किया। मौके पर मौजूद पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सह बनियापुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी श्रवण कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को अभी से ही बूथ स्तर पर मुक्कमल तैयारी में लग जाने का अनुरोध किया। साथ ही सत्तारूढ़ सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोविड 19 व बाढ़ ने सरकार के विकास का पोल खोल कर रख दिया है। सरकार द्वारा कई बार वादा किया गया था कि प्रवासी व युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगे। जबकि ठीक इसके विपरीत सूबे में लोगो को रोजगार नही मिलने से प्रवासियों का पलायन जारी है। प्रदेश सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी लोगो को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा कर ठगने का काम कर रहे है।मगर जनता सब कुछ जानती है। क्षेत्र के लोग इसबार सत्ता परिवर्तन को लेकर आतुर दिख रही है। जिसका असर चुनाव में देखने को मिलेगा। मौके पर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र बैठा, गोपाल महतो, मोहम्मद चाँद, योगेंद्र कुमार यादव, ऋषि महतो समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा