मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी वर्चुअल रैली को लेकर क्षेत्र के लोगो में गजब का उत्साह दिख रहा है
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। सोमवार को 11:30 बजे से होने वाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी वर्चुअल रैली को लेकर क्षेत्र के लोगो मे गजब का उत्साह दिख रहा है। कार्यक्रम को देखने-सुनने के लिये आमलोग से लेकर कर्तकर्ता तक निर्धारित समय का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। उक्त बाते जदयू राज्य परिषद सदस्य सह बनियापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बीरेंद्र कुमार ओझा ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कही।जदयू नेता द्वारा रविवार को मेढुका, पिरौटा, सिसई, सहाजितपुर सहित दर्जनों गांवो का भ्रमण कर लोगों को कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की गई। साथ ही कई जगहों लोगों की मांग पर एलईडी टीवी और प्रोजेक्टर की भी व्यवस्था कराई गई। जदयू नेता ने बताया कि बिगत के 15 वर्षो के शासनकाल में सीएम नीतीश कुमार द्वारा किया गया लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक कार्य अब लोगो के सर चढ़ कर बोलने लगा है एंव आम लोग विपक्षी दलो की र्चचा भी नही करना चाह रहे है। जिसकी बानगी वर्चुअल रैली के दौरान देखने को मिलेगी।कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारो लोग की जुड़ने की बात बतायी गई। जदयू नेता ने बताया कि बनियापुर विधानसभा में वर्चुअल रैली के सफल आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन