राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने ग्रामीण चौपाल का आयोजन कर जनता के बीच अपने 05 साल के विकास कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर के राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने रविवार को प्रखंड के भिठ्ठी सहाबुद्दीन पंचायत में आधा दर्जनों से अधिक जगहों पर ग्रामीण चौपाल का आयोजन कर जनता के बीच अपने 05 साल के विकास कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। साथ ही जनता की सेवा में तन-मन-धन से सदैव तैयार रहने का आश्वासन दिया। राजद विधायक ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा मुझे जदयू में शामिल होने को लेकर झूठी खबर प्रसारित की जा रही है।जिसका मैं सिरे से खंडन करता हूं। मेरे द्वारा किसी भी मामले में किसी स्तर पर किसी भी जदयू नेता से कोई बातचीत नही की गई है। मैं राजद में हूँ और मुस्तैदी के साथ राजद में ही रहूंगा। अगर किसी के द्वारा हमारे खिलाफ दुष्प्रचार किया जाएगा तो मैं उसपर मानहानि का मुकदमा करूंगा। विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप सभी लोगों का सहयोग रहा तो पूर्व की भांति इस बार भी आप लोगों के आशीर्वाद से रिकॉर्ड मतों से जीत होगी। मौके पर पूर्व मुखिया मनोज सिंह, राणा सिंह, राजू सिंह,पवन सिंह, कल्लू सिंह, सदीक अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता और ग्रामीण जनता उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा