राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने ग्रामीण चौपाल का आयोजन कर जनता के बीच अपने 05 साल के विकास कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर के राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने रविवार को प्रखंड के भिठ्ठी सहाबुद्दीन पंचायत में आधा दर्जनों से अधिक जगहों पर ग्रामीण चौपाल का आयोजन कर जनता के बीच अपने 05 साल के विकास कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। साथ ही जनता की सेवा में तन-मन-धन से सदैव तैयार रहने का आश्वासन दिया। राजद विधायक ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा मुझे जदयू में शामिल होने को लेकर झूठी खबर प्रसारित की जा रही है।जिसका मैं सिरे से खंडन करता हूं। मेरे द्वारा किसी भी मामले में किसी स्तर पर किसी भी जदयू नेता से कोई बातचीत नही की गई है। मैं राजद में हूँ और मुस्तैदी के साथ राजद में ही रहूंगा। अगर किसी के द्वारा हमारे खिलाफ दुष्प्रचार किया जाएगा तो मैं उसपर मानहानि का मुकदमा करूंगा। विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप सभी लोगों का सहयोग रहा तो पूर्व की भांति इस बार भी आप लोगों के आशीर्वाद से रिकॉर्ड मतों से जीत होगी। मौके पर पूर्व मुखिया मनोज सिंह, राणा सिंह, राजू सिंह,पवन सिंह, कल्लू सिंह, सदीक अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता और ग्रामीण जनता उपस्थित थें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन