सामुदायिक शौचालय बनाकर भूला प्रखंड प्रशासन, उद्घाटन के अभाव मे बंद हैं ताला
मशरक प्रखंड के बहरौली दुरगौली पंचायत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रिय योजना स्वच्छ भारत अभियान के लिए बनायी गयी सामुदायिक शौचालय या तो प्रखंड प्रशासन बनाकर भूल गया या तो उद्घाटन के अभाव में ताला लटका हुआ है। सरकार द्वारा खुलें मे शौच मुक्त करने का उद्देश्य कागजों में ही संचालित है। सरकार द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में दलित बस्ती या सार्वजनिक स्थानों पर सामुदायिक शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत बहरौली और दुरगौली पंचायत में सामुदायिक शौचालय बनाए गये है। तब भी पंचायत को शौच मुक्त बनाने के उद्देश्य से जो सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं उसे मुखिया उद्घाटन के इंतजार में है या प्रखंड अधिकारी उसे बनाकर भूल ही गए हैं।सामुदायिक शौचालय का बंद ताला लोगों की परेशानी का कारण बन गया है। जिन घरों में शौचालय नहीं बना है या जो घरों से बाहर किसी काम से निकलते हैं,उनकी दिनचर्या सामुदायिक शौचालय पर ही निर्भर है। ऐसे लोग परेशान हैं। पंचायतों को पहले ही ओडीएफ घोषित करने की कार्रवाई की जा चुकी है।वही खुले में शौच पर जुर्माना की राशि निर्धारित की गई है। किसी को खुले में शौच की इजाजत नहीं है। लेकिन सामुदायिक शौचालयों में ताला बंद होने से समस्या गंभीर है।बहरौली पंचायत के तेज तर्रार मुखिया अजीत सिंह के पंचायत में पंचायत भवन के पास ही शौच मुक्त के उद्देश्य से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया पर उक्त सामुदायिक शौचालय में ताला लगा होने से लोग खुलें मे शौच जाने को मजबूर हैं। मामले में संजीवनी समाचार के रिपोर्टर ने जब बहरौली पंचायत भवन के पास बने सामुदायिक शौचालय का जायजा लिया तों वहां की स्थति सबसे गंभीर बनी थी। पंचायत भवन के पास की महिलाएं बताती है कि जब शौचालय शुरू ही नही है तों शौच कहां करेंगे। आसपास के ग्रामीण बताते हैं कि पंचायत भवन सार्वजनिक स्थान हैं यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पुरूष और महिला का आना जाना लगा रहता है पुरूष तो किसी तरह खुलें मे शौच करने चलें जातें हैं पर महिलाएं खुलें मे जाने मे शर्मिंदा महसूस करती है। पंचायत भवन पहुची महिला शांति देवी ने गहरी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि सामुदायिक शौचालय में ताला बंद होने से खुले में शौच जाने की विवशता है।मामले में बहरौली मुखिया अजीत सिंह से बातचीत की गई तों उन्होंने बताया कि सामुदायिक शौचालय पंचायत में बन गया है कुछ छोटी मोटी कमियां बाकी है जो जल्द ही पूर्ण स्वरूप रूप ले लेगा जिसका विधिवत उद्घाटन कराकर पंचायत के दलित टोला के ग्रामीणों को सौप दिया जाएगा।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन