शौचालय के निर्माण से अब स्वच्छ रहेंगा थाना परिसर, फरियादी को होगी सहूलियत
मशरक थाना परिसर में आम जनता के लिए शौचालय की सुविधा उपलब्ध नही होने पर लोगों की परेशानी ख़ासकर महिलाओं की दिक्कत को देख पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व समाजसेवी अमर सिंह ने थाना परिसर क्षेत्र में शौचालय का निर्माण का कार्य शुरू कराया। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि वे पंचायत के लोगों की कानूनी समस्याओं के लिए थाना परिसर में आते जाते रहते हैं पर उन्होंने एक दिन देखा कि महिलाएं खुलें मे शौच जाने को मजबूर हैं जिससे उन्होंने बीडीओ मशरक और थानाध्यक्ष से इस मुद्दे पर समाधान करने की बात रखी पर अधिकारियों ने बजट का अभाव बताया। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि उन्होंने काफी सोच विचार करने के बाद निर्णय लिया कि वे प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष भी हैं और प्रखंड क्षेत्र के 17 पंचायत की आम जनता थाना क्षेत्र में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिदिन आते जाते रहते हैं इसलिए उन्होंने अपने निजी कोष से एक दो कमरों वाला शौचालय का निर्माण कराना शुरू कर दिया।वही अमर सिंह ने बताया कि थाना परिसर में आ रहें महिला पुरुष समेत पुलिस बल की शौच की समस्या को देखते हुए शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है जो पूर्णतया निजी फंड से बन रहा है। जिसका निर्माण कराकर जल्द ही जिले के वरीय पदाधिकारियों से उद्घाटन कराया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा