नीतीश की वर्चुअल रैली आज, जदयू कार्यकर्ताओं में जोश
मशरक (सारण)बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जेडीयू के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को दिन के 11.30 बजें वर्चुअल रैली को संबोधित करने वाले हैं और इसे बिहार विधानसभा को लेकर चुनावी शंखनाद माना जा रहा है। यह वर्चुअल रैली पिछले महीने ही होने वाली थी लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। अब जेडीयू पूरे दमखम के साथ नीतीश की वर्चुअल रैली को सफल बनाने में जुट गया है।जेडीयू ने नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली को ‘निश्चय संवाद’ का नाम दिया है। इसे सफल बनाने के लिए पार्टी के तमाम छोटे-बड़े नेता और कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत लगा दी है। रैली भले ही वर्चुअल हो लेकिन मशरक प्रखंड समेत अलग के प्रखंडों में पोस्टर और बैनर एक्चुअल रैली के तौर पर लगाए गए हैं। जेडीयू मुख्यालय की तरफ से रैली में जुड़ने के लिए लगातार लिंक शेयर किया जा रहा है। प्रखंड समेत जिले भर में नीतीश कुमार की इस वर्चुअल रैली के प्रसारण के लिए एलईडी स्क्रीन लगाने का भी इंतजाम किया गया है।वही कई जगहों पर एलईडी स्क्रीन पर रैली का प्रसारण किया जाएगा वहां लोगों के बैठने का भी इंतजाम किया गया है।जेडीयू ने नीतीश कुमार की इस वर्चुअल रैली में 10 लाख लोगों के जुड़ने का दावा किया है। नीतीश की वर्चुअल रैली के सीधे प्रसारण के लिए बजाप्ता एक वेबसाइट भी लांच की गई है। इस वेबसाइट के जरिए ही नीतीश कुमार का संबोधन प्रसारित किया जाएगा हालांकि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसे शेयर किया जाएगा। कोरोना काल को देखते हुए चुनावी शंखनाद एक्चुअल रैली की बजाय वर्चुअल तरीके से होने जा रहा है और जेडीयू इसमें कोई कोर कसर छोड़ने को तैयार नहीं दिख रहा है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन