तरैया के चहुमुंखी विकास हेतु मेरा तन, मन व धन समर्पित: संगम बाबा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। तरैया के जनता जनार्दन गार्जियन व युवाओं के प्यार, स्नेह से अभिभूत व उत्साहित हूं। लगन, ईमानदारी, निष्ठा के साथ तरैया क्षेत्र का चहुमुंखी विकास करना सहित तरैया को खुशहाल व समृद्ध बनाने के लिए मेरा तन, मन व धन समर्पित हैं। गरीब-मजदूरों और युवाओं के आवाज़ को बुलंद करना और शोषित परिवारों को हक दिलाने के लिए हमेशा खड़ा रहूँगा। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया के भटगाई यादव टोला, नारायणपुर मुख्य सड़क के समीप, मंझोपुर यादव टोला, सरेया रत्नाकर यादव टोला, हरिजन टोला, मुस्लिम टोला, किनवार टोला, ब्राह्मण टोला, सरेया बसंत नोनिया टोला, गवन्द्री पूरब टोला, डेवढ़ी तक्थ टोला, रामपुर महेश समेत एक दर्जन से अधिक गांवों के विभिन्न टोलो में लोगों से जनसंपर्क कर उनके बीच राहत सामग्री वितरण के दौरान कहीं। इस दौरान लोगों की जनसमस्याओं को सुना और त्वरित निष्पादन के लिये उचित क़दम भी उठाए। लोगों का कहना है कि गांव में लगभग प्रतिवर्ष बाढ़ के पानी से जीवन भर की कमाई की संपत्ति आंखों के सामने नष्ट हो जाती है और हमलोग कुछ नहीं कर पाते। आख़िर सरकार क्यों नहीं इस समस्या को निपटाती। अगर सरकार बाढ़ के समस्या को समय रहते निदान कर लेती तो हमलोगों का जन-जीवन प्रभावित नहीं होता। इस मौके पर विभिन्न गांवों में राजू पाठक, राजेश राय, लालबाबू राय, महावीर सिंह, सुल्तान मिया, मनोज साह, अशर्फी डोम, शिबू सिंह, आदित्य शर्मा, ओमप्रकाश राम, अशर्फी गुप्ता, सोनू सिंह, प्रमोद बाबा, भीम यादव, धुपन राय, विशाल साह, मुकेश सिंह, लालबाबू डोम, महेश्वर राय, मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन