मांझी पुलिस ने 15 पेटी बीयर के साथ एक बोलेरो वाहन को किया जप्त
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। स्थानीय थाना पुलिस ने 15 पेटी बीयर के साथ एक बोलेरो वाहन को जप्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुअनि. जयराम सिंह अपनी टीम के साथ एक दिन पूर्व रविवार की अहले सुबह रात्रि गश्ती से लौट रहे थे। तभी जयप्रभा सेतु पर पुलिस के वाहन को देख कर एक बोलेरो तेजी से गुजरा। शक होने पर पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो चालक घबड़ा गया और एक जगह बोलेरो को रोक कर भाग निकला और सड़क के किनारे झाड़ी में जा कर गायब हो गया। पुलिस ने उसे ढूंढने का पूरा प्रयास किया मगर असफल रही। उसके बाद जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें से शराब की पेट्टियां दिखाई दी। उसके बाद बोलेरो को जप्त कर थाने लाया गया। बरामद शराब की मात्रा 180 लीटर है। इस संबंध में पुअनि. जयराम सिंह के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा