दलन सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में नवयुवक छात्र दल द्वारा आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में सारण आरा तथा बलिया के आठ सौ प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। सोमवार को दलन सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में नवयुवक छात्र दल द्वारा आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में सारण आरा तथा बलिया के साढ़े आठ सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दौड़ प्रतियोगिता में नितेश कुमार राय प्रथम धर्मेन्द्र कुमार यादव द्वितीय तथा रंजीत यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फागु लाल हरि शंकर राय नीतीश यादव राजन कुमार सचिन कुमार सिंह पिंटु यादव रोहित कुमार राहुल कुमार रविंद्र यादव शिवेन्द्र यादव जितेंद्र यादव मुस्लिम अली तथा छोटू सिंह भी टॉप 15 के विजेता रहे। जदयू नेत्री माधवी सिंह ने फीता काटकर प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन किया। लोजपा नेता मुन्ना सिंह कोरुधौरु के मुखिया पति उदय शंकर सिंह कृष्णा सिंह पहलवान तथा शैलेश यादव ने सभी पन्द्रह टॉपर धावकों को शील्ड मेडल टी शर्ट व नकद आदि से सम्मानित किया। प्रतियोगिता का संचालन संजय यादव अमित कुमार यादव मुन्ना कुमार विकास शर्मा संदीप कुमार तथा शनि कुमार ने किया। दौड़ प्रतियोगिता देखने भारी भीड़ उमड़ी थी। सैकड़ों युवक विद्यालय के छत पर बैठकर प्रतियोगिता का लुत्फ उठा रहे थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा