बाढ़ से हुए फसल क्षति का मुआवजा जल्द मिले : रंजीत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के द्वारा आयोजित किसानों के बोल पार्ट 2 का आयोजन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में शुरुआत हुई बिहार किसान कांग्रेस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर बिहार विधान परिषद सदस्य प्रेम चंद्र मिश्रा बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह, धीरज अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के पदाधिकारीगण के संबोधन किया तथा बिहार के किसानों से सीधी वार्तालाप से केंद्र और राज्य सरकार के किसान विरोधी नीतियों का पर्दाफाश हो सका। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले किसानों ने स्पष्ट रूप से बताया है की केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार किसानों के हितों के खिलाफ कार्य कर रही है। उन्होंने बताया की किस तरह से यूरिया की किल्लत कर किसानों का दोहन और शोषण किया जाता है। ट्रैक्टर पर कोई भी अनुदान नहीं दिया जाता है किसान ऋण से परेशान है लेकिन किसानों को किसी भी प्रकार की कोई राहत सरकार द्वारा नहीं मिल पा रहा है। बैठक को संबोधित करते हुए हिमांशु कुमार एवं रंजीत सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि बाढ़ से किसानों के फसल के साथ-साथ पशु का चारा की किल्लत हो गई है.किसान मायूस है लेकिन सरकार द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जाना घोर निंदनीय है। किसान कांग्रेस मांग करती है कि फसल क्षति का सही आकलन कर जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा मिले.कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रुप से उत्तर बिहार किसान कांग्रेस के अध्यक्ष हिमांशु कुमार एवं दक्षिण बिहार किसान कांग्रेस के अध्यक्ष अजय सिंह ने किया संचालन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले श्री अजीत राय जी एवं शम्मी आहूजा जी थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम