वर्चुअल रैली में लोगों की भीड़ को देखते हुए स्पष्ठ हो गया कि आसन्न विधानसभा चुनाव में एनडीए अपार बहुमत से जीत दर्ज करेगी : कामेश्वर सिंह
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली को देखने के लिये सोमवार को जिस प्रकार से लोगों की भीड़ एकत्रित हुई। उसे देखकर स्पष्ठ हो गया कि आसन्न विधानसभा चुनाव में एनडीए अपार बहुमत से जीत दर्ज करेगी। उक्त बातें जदयू प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य कामेश्वर सिंह ने पुछरी स्थित डीएवी विद्यालय परिसर में निश्चय संवाद कार्यक्रम सूनने हजारो की संख्या में पहुँचे लोगों को संबोधित करते हुए कही। इसके पूर्व जदयू नेता द्वारा सुबह में बाइक रैली निकाल लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया गया था। इस दौरान जदयू नेता द्वारा विधानसभा अंतर्गत बनियापुर और मशरख प्रखंड के दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर एलईडी टीवी, प्रोजेक्टर एवं लैपटॉप की व्यवस्था कराई गई थी। जहाँ काफी संख्या में लोग पहुँच कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाए।जदयू नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। ऐसे में आज का कार्यक्रम सुनकर लोग एक बार फिर नीतीश सरकार को सत्ता में काबिज करने का मन बना चुके है। जदयू नेता ने कहा कि निश्चय संवाद के माध्यम से मुख्यमंत्री ने बाढ़ की विभीषिका से लेकर कोरोना महामारी तक और तमाम विकास योजनाओं पर अपना स्टैंड क्लीयर किया। जिसकी लोगो द्वारा जमकर तारीफ की गई। मौके पर रामाधार सिंह, सतीश ठाकुर, अनुपम सिंह, अजय सिंह, धनंजय सिंह, प्रमोद सिंह, जयप्रकाश सिंह सहित हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा