आसन्न चुनाव में पुनः नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे: अल्ताफ
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बिहार की जनता ने एक बार फिर मूड बना लिया है कि नीतीश कुमार 2020 के चुनाव में पुनः राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। यह बात जिला जदयू के अध्यक्ष अल्ताफ आलम ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पार्टी के वेब पोर्टल पर आयोजित मुख्यमंत्री के वर्चुअल निश्चय संवाद की अपार सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए जिले के सभी पार्टी के वरीय पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ व सभी वर्चुअल संवाद में शामिल आम जन मानस का दिल से आभार व्यक्त करते कही। उन्होंने कहा कि जिले के सभी 35 से 40 हजार स्थलों पर मुख्यमंत्री का वर्चुअल निश्चय संवाद सुनने के लिए जिले सभी साथियों के द्वारा एलईडी, टीवी, प्रॉजेक्टर, लैपटॉप का प्रंबन्ध किया गया। कार्यक्रम में मतदाता, बुजुर्गों नौजवानों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने साथियों के साथ वर्चुअल निश्चय संवाद के साथ ही चुनाव का शंखनाद कर दिया है। बिहार में विकास के नाम पर नीतीश कुमार के नाम पर हर वर्ग हर समुदाय एकजुट होकर एनडीए के समर्थन में गोलबंद हो गए है। नीतीश कुमार का एक बार फिर मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है। श्री राजू ने मढौरा विधान सभा क्षेत्र के नगरा प्रखंड के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष ललन सिंह के अवास धुपनगर धोबवल में निश्चय संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यकर्ताओ का मनोबल बढाते हुए मजबूती से जुट जाने की बात कही। इस मौके पर सुरेश सिंह, अनिल सिंह, पूर्व मुखिया राजनरायन सिंह, रवि प्रकाश, शहाबुद्दीन मंसूरी, मो वसी अहमद सहित अन्य शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा