बच्चों की सेहत और पोषण का राज,खिलाएं उन्हें फल ,सब्जी और अनाज के शलोगन के साथ्र अभियान के तहत बनियापुर में पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
बनियापुर (सारण)। बच्चों की सेहत और पोषण का राज,खिलाएं उन्हें फल ,सब्जी और अनाज के शलोगन के साथ बाल विकास परियोजना कार्यालय के सौजन्य से पोषण अभियान के तहत बनियापुर में पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।प्रखण्ड प्रमुख मंजूषा ओझा,बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह, सीडीपीओ रेणु कुमारी ने संयुक्त रूप से रथ को हरी झंडी दिखाया।सीडीपीओ रेणु कुमारी ने बताया कि 01-30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जा रहा है।जिसके अंतर्गत पोषण अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु पोषण रथ गांव-गांव,गली-गली में घूमकर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करेगा।इधर बनियापुर मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण परामर्श केंद्र भी स्थापित की गई है।जहाँ पोषण अभियान से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।मौके पर उपस्थित लोगों के बीच बच्चों के जन्म से लेकर दो साल की उम्र तक उनके शारीरिक व मानसिक विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान कुपोषण को मिटाने के लिये जन-जन तक पोषण अभियान का संदेश पहुँचाने के लिये आंगनबाड़ी सेविका,पर्यवेक्षिका और सभी संबंधित कर्मियों को कार्यालय परिसर में शपथ दिलाई गई।पोषण माह के अंतर्गत सीडीपीओ द्वारा कार्यालय परिसर में बृक्षारोपण भी किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा