विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन नामांकन आवेदन पर एक सप्ताह के लिए लगाई रोक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के द्वारा पी जी एवं यू जी के सत्र में ऑनलाइन नामांकन के लिए आवेदन 7 सितंबर से किए जा रहे थे। आवेदन की प्रक्रिया में छात्रों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस बात को लेकर छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया में परेशानी हो रही है तथा उन्होंने ध्यान आकृष्ट कराया था कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत यू एम आई एस के द्वारा जो ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया चलाई जा रही है उससे आवेदकों को बहुत कठिनाई हो रही है और तत्कालिक रूप से इस प्रक्रिया से जुड़े सभी लोगों को हटाया जाए । अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो उदय शंकर ओझा ने बताया कि छात्रों की समस्त कठिनाइयों को दूरभाष पर कुलपति को अवगत कराया कराया गया।कुलपति ने तत्काल आदेश दिया है कि तत्कालिक रूप से 7 दिनों तक ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया पर रोक लगा दी जाए तथा इस 7 दिनों में यदि ऑनलाइन नामांकन करने वाले एजेंसी के द्वारा छात्रों के द्वारा की गई शिकायत को दूर किया जाता है तो ठीक है , नहीं तो अन्य विकल्प पर विचार किया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ हरीश चंद्र ने दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा