सड़क दुर्घटना में घायल दाउदपुर के डीलर की इलाज के दौरान एम्स में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
एकमा/मांझी (सारण)। यूपी के बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरवां गांव निवासी व डीलर 40 वर्षीय राजू सिंह की दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का शव बुधवार को जब गांव पहुंचा तो घर परिवार में कोहराम मच गया। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार स्व. सच्चिता सिंह के पुत्र राजू सिंह का पहले से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल का इलाज चल रहा था। वे गांव से अपनी पत्नी निभा देवी व भतीजा के साथ स्वास्थ्य की रूटीन चेकअप कराने के लिए 30 अगस्त को बोलेरो वाहन से निकले थे। 31 अगस्त की अहले सुबह वे लोग यूपी के बाराबंकी शहर से गुजर रहे थे। तभी चालक को झपकी आ गई। जिसके कारण एक ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें चालक समेत राजू सिंह, उनकी पत्नी व भतीजा भी घायल हो गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद किसी तरह गम्भीर अवस्था मे राजू सिंह को दिल्ली एम्स में ले जाकर भर्ती करा दिया गया। जहां मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके बाद शव को गांव लाया गया। जहां परिजनों की चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा